मां नंदा -सुनंदा महोत्सव रानीखेत में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं की धूम, विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मां नंदा सुनंदा महोत्सव रानीखेत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।आज भी जहां दिन में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं सांस्कृतिक मंच पर बाल कलाकारों ने धूम मचाई।

सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने बताया कि महोत्सव में अब तक चित्रकला, मेहंदी, ऐपण व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें स्कूली बच्चों व महिलाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सीमा थापा प्रथम, मानसी पपनै द्वितीय और‌ नीमा कोरंगा तृतीय स्थान पर रही। छात्रा वर्ग में केवि की मानसी प्रथम, एपीएस की चेतना रावत द्वितीय और एपीएस की एकता तृतीय स्थान पर रही।मिशन इंटर कॉलेज की स्नेहा को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया।ऐपण प्रतियोगिता महिला वर्ग में जयश्री साह प्रथम,सीमा भाकुनी द्वितीय और कमला जोशी तृतीय स्थान पर रहीं। छात्रा वर्ग में केविन की बबीता प्रथम, एपीएस की रंजना साह द्वितीय और केवि की सीमा तृतीय स्थान पर रही। एपीएस के कार्तिक रावत और केपीएस ताड़ीखेत के सुमित कुमार को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 0-3आयुवर्ग में मिताली टम्टा प्रथम,क्रियांश द्वितीय और युगराज तृतीय स्थान पर रहे वहीं प्राइमरी वर्ग में प्रतिष्ठा बिष्ट ने प्रथम व श्रेयांश और देवप्रताप ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में धैर्य जोशी ने प्रथम,भूजल अधिकारी ने द्वितीय और प्रतिष्ठा खुल्बे ने तृतीय स्थान हासिल किया।चित्रकला प्रतियोगिता
प्राइमरी वर्ग में प्रथम गर्विता बवाडी़ एपीएस,द्वितीय भूमिका जलाल रीना चिल्ड्रंस एकेडमी,तृतीय सौम्या राना रीना चिल्ड्रंस एकेडमी,जूनियर वर्ग प्रथम रीतिका केवि द्वितीय दीपांजलि बिष्ट सिटी मांटेसरी ,तृतीय अदिति बिष्ट केवि रहे।‌सीनियर वर्ग प्रथम लक्ष्य रावत सिटी मांटेसरी ,द्वितीय निहारिका मोहन केवि,तृतीय कुलदीप आर्या बीर‌शिवा स्कूल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के प्रतिभावान खिलाड़ी हुए सम्मानित


उन्होंने बताया कि रविवार नंदाष्टमी के दिन प्रातः 11बजे से प्राइमरी व जूनियर वर्ग की अंतरविद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी तदुपरांत महिलाओं की छपेली नृत्य प्रतियोगिता होगी। साथ ही अब तक संपन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण होगा। रविवार की रात्रि आमंत्रित कलाकार लोकगायक गिरीश सनवाल की टीम लोक गीतों की प्रस्तुति देंगी। वहीं 1सितंबर सोमवार को प्रातः 11बजे से अंतरविद्यालयी समूह लोक नृत्य सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता,दोपहर उत्तराखंडी व्यंजन प्रतियोगिता और महिलाओं की विवाह गीत प्रतियोगिता होगी रात्रि में नैनीताल से आमंत्रित आरोही ग्रुप लोक नृत्य व गीतों की प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया
Ad Ad