बीरशिवा स्कूल रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया मदर्स-डे, गीता पांडेय को ‘एक्टिव माँ’ और सानिया पंत को ‘सुपर माँ’ का मिला खिताब

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -बीरशिवा स्कूल चिलियानौला में मदर्स-डे धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर माताओं के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओं में एक्टिव माँ का खिताब गीता पांडेय और सुपर माँ का खिताब सानिया पंत ने हासिल किया।
मदर्स-डे कार्यक्रम में माताओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। माताओं के लिए कई प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं जैसे रैम्प वॉक,चेयर रेस,बलून रेस और पेपर डांस का आयोजन किया गया जिसमें माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।प्रतियोगिताओं में एक्टिव माँ का खिताब गीता पांडेय और सुपर माँ का खिताब सानिया पंत ने हासिल किया।विजेता माताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अकादमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे ने सभी माताओं को बधाई दी। प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी ने भी माताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके साहस और निपुणता की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार, श्री नीरूपेंद्र तलवार, श्रीमती मुस्कान ने मदर्स-डे पर माताओं को शुभकामनाएं दी।