“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत रानीखेत कैंटोनमेंट कार्यालय में अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित

रानीखेत-उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत आज रानीखेत कैंटोनमेंट कार्यालय में एक विशेष अभिप्रेरण एवं प्रचारात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली तथा विभिन्न शैक्षणिक अवसरों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत, श्रीमती रुचि आर्या मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक नीतियों, अध्ययन केंद्रों की भूमिका, प्रवेश प्रक्रिया और दूरस्थ शिक्षा की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय राज्य के उन सभी वर्गों तक शिक्षा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।
इसके साथ ही, श्री उमा शंकर नेगी, कार्यालय सहायक, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक, परास्नातक, व्यावसायिक, शिक्षक शिक्षा एवं कौशल आधारित कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की और कर्मचारियों को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित परामर्श प्रदान किया।
कैंटोनमेंट कार्यालय के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रमों में गहरी रुचि दिखाई। प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे अभियान न केवल उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देते हैं बल्कि कार्यरत वर्ग में शिक्षा के प्रति नई चेतना भी उत्पन्न करते हैं।
अंत में, विश्वविद्यालय की ओर से सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे प्रेरणात्मक कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।

