राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नगर पालिका,सुचेतना एनजीओ और एन एस एस ने किया वृक्ष पौधों का रोपण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नगर पालिका चिलियानौला, एनजीओ सुचेतना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में वृक्ष पौंधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य , नगरपालिका ईओ प्रवीण कुमार सक्सेना द्वारा काफल व दाड़िम के वृक्ष पौधों का रोपण करके किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी के बच्चों ने वन कर्मचारियों के सहयोग से हरियाली वन क्षेत्र में किया वृक्ष पौधों का रोपण

कार्यक्रम ईओ पंकज कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार,डॉ पारूल भारद्वाज, डॉ कमला, सुचेतना सुपरवाइजर दीपा आर्या के संचालन में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में तेज पत्ता, अनार, काफल, बांस, बांज, इमली, उत्तीस, रिंगाल, जामुन, अँगू, हाइड्रोनजिया आदि के 150 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के लिए पौधों की व्यवस्था नगरपालिका के द्वारा की गई। नगरपालिका से पंकज, प्रशांत अजय सहित 13 कर्मचारियों ने योगदान किया, वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारीगण व सुचेतना एनजीओ से मंजू व निधि ने योगदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुनील गधेरे पर ट्यूबवेल का संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल ने किया निरीक्षण, ग्रामीण कर रहे हैं ट्यूबवेल लगाने का विरोध