रानीखेत सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित महिला होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता में नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल रही अव्वल

रानीखेत – सांस्कृतिक समिति द्वारा नगर में पहली बार आयोजित फागोत्सव में नगर व ग्रामीण क्षेत्र की महिला टीमों के साथ अल्मोडा़ नैनीताल व द्वाराहाट की महिला टीमों ने भरपूर उमंग और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
फागोत्सव के तहत महिला टोलियों ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली तदुपरांत शिव मंदिर परिसर में होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें जिसमें विजेता टीमों को नगद राशि एवं ट्राफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। प्रतियोगिता में नैनीताल की टीम अव्वल रही जबकि रानीखेत और अल्मोड़ा द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में पहली बार नगर में फागोत्सव मनाते हुए नगर में भव्य होली गायन यात्रा निकाली गई जिसमें नगर व क्षेत्र की अठारह महिला होल्यार टीमों ने प्रतिभाग किया। नगर में कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत करते हुए व्यापारी और नागरिकों ने जलपान की व्यवस्था की थी। शोभा यात्रा केमू स्टेशन से आरम्भ होकर सदर बाजार रोडवेज, जरूरी बाजार होकर शिवमंदिर पहुंची जहां महिलाओं की होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका शुभारंभ छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला और विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी कैलाश पांडे ने चीर बांध कर किया । सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती और उपाध्यक्ष राजेंद्र पंत ने अतिथियों का हरित स्वागत किया।
कार्यक्रम में महिला टीमों ने होली गायन और स्वांग अभिनय की मनमोहक प्रस्तुति दी । जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के संगीत शिक्षक दिनेश चंद्र जोशी और राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती निर्णायक की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता में नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल प्रथम, कैंट टीचर्स ग्रुप रानीखेत द्वितीय और महिला ग्रुप स्यूनारकोट अल्मोडा़ तृतीय स्थान पर रहे बाकी टीमों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेता टीमों को मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती और शिव मंदिर समिति महासचिव अतुल अग्रवाल ने पुरस्कार और क्रमशः दस ,पांच और ढाई हजार रुपए की राशि प्रदान की। संचालन दीपक पंत ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के राजेन्द्र पंत ,गौरव तिवारी, गौरव भट्ट, अशोक पंत,अभिषेक कांडपाल, कुलदीप कुमार, नेहा माहरा , गीता पवार, पंकज थापा , छावनी नामित सदस्य मोहन नेगी, अगस्त लाल साह, जगदीश अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।






