राज्य में बनने से पहले ही बिखरने लगा आम आदमी पार्टी का संगठन,नैनीताल जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,प्रदेश प्रभारी पर लगाया टिकट बेचने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव से उत्तराखंड में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने जा रही है वहीं आम आदमी पार्टी से पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। दो दिन पहले जहां नैनीताल से भुवन आर्य ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था वही आज नैनीताल जिले में आम आदमी पार्टी को एक तगड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के नैनीताल जिला अध्यक्ष संतोष कबडवाल ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। संतोष कबडवाल ने आम आदमी पार्टी और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

दिनेश मोहनिया पर आरोप लगाते हुए संतोष कबडवाल ने कहा कि दिनेश मोहनिया द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के टिकट बेचे गए हैं साथ ही साथ उन्होंने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और इनके प्रभारियों की नजर उत्तराखंड के प्राकृतिक संस्थानों पर है। संतोष कबडवाल ने प्रदेश की जनता से माफी मांगते हुए कहां की अनजाने में उनके द्वारा ऐसे लोगों की मदद की गई है जिसके लिए वह प्रदेश की जनता से क्षमा चाहते हैं। साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को दिया गया एक-एक वोट इस प्रदेश की अस्मिता और स्वाभिमान के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा।