8 व 9 नवम्बर को रानीखेत में होगी “नंदा देवी चैलेंज एमटीबी” और “रानीखेत ओपन हाफ मैराथन”

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब आगामी माह नवंबर में दो बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करने जा रहा है। इसके तहत 8 नवम्बर को “नंदा देवी चैलेंज एमटीबी” तथा 9 नवम्बर को “रानीखेत ओपन हाफ मैराथन” का आयोजन होगा।

आयोजन की जानकारी क्लब के अध्यक्ष सुमित गोयल ने एक प्रेस वार्ता में दी।
गोयल, जो स्वयं सीनियर वर्ग के राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी व पर्वतारोही हैं, ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य संदेश स्वस्थ जीवन, सभी आयु वर्ग के नागरिकों को साहसिक खेलों का मंच प्रदान करना और जीवनशैली में व्यायाम के महत्व को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें 👉  जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के 12 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में देशभर से लगभग 200 प्रतिभागी एमटीबी रेस में और करीब 700 धावक हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताओं में प्रोफेशनल व नॉन-प्रोफेशनल एथलीट्स के अलावा स्कूली बच्चे भी भाग लेंगे। सभी वर्गों के लिए अलग-अलग श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में सशस्त्र सीमा बल के साझा प्रयास से निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित

कुल पुरस्कार राशि चार लाख रुपये रखी गई है।
आयोजन के मुख्य प्रायोजक उत्तराखंड टूरिज़्म बोर्ड हैं, जबकि अशोक हाल गर्ल्स रेसिडेंशियल स्कूल मजखाली और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

क्लब सचिव देवांशु साह गंगोला ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण 30 सितम्बर से प्रारंभ होगा और 25 अक्टूबर अंतिम तिथि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत व आस-पास मां दुर्गा महोत्सव की धूम,खनिया में भजन-कीर्तन की बयार,वहीं गांधी चौक में मां के चरणों में लगा छप्पन भोग

प्रेस वार्ता में क्लब के कोषाध्यक्ष अरविंद साह, उपाध्यक्ष विवेक पांडेय, संरक्षक अनिल गोयल, तथा सदस्यगण सी०एस० जैन, जीवन कुवार्बी, गौरव पांडेय, अशोक मेहरोत्रा, गोविंद सिंह बिष्ट, डॉ० उत्तरा साह, राजीव दरंगिया, परितोष गोयल, दीप पांडेय और सोनू सिद्दीकी मौजूद रहे।

Ad Ad