राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया गया, हिंदी के इतिहास और स्थिति पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज स्व श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निर्मला जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी दिवस के इतिहास और वर्तमान संदर्भ में हिंदी की वैश्विक स्थिति के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यामित्र एवं डॉक्टर कमला बिष्ट ने भी अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीखेत में एक दिवसीय लैंगिक समानता जागरुकता अभियान कार्यशाला का आयोजन

हल्द्वानी मुक्त विश्व विद्यालय से आए हुए डॉ घनश्याम जोशी ने भी अपने दैनिक जीवन में हिंदी को अधिक से अधिक अपनाने पर बल दिया। तत्पश्चात विभाग की प्रध्यापिका डॉ सुमित गढ़कोटी, डॉक्टर कुसुम लता, डॉक्टर रेखा भट्ट ,ने भी हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद अल्मोड़ा का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन सम्पन्न,पंकज पांडेय बने अध्यक्ष

इसके उपरांत हिंदी विभाग के विद्यार्थियों हेतु काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। काव्य पाठ में पारस अधिकारी बीए प्रथम सेमेस्टर,ने प्रथम स्थान, सुमन बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान, मीनाक्षी बी ए प्रथम ,तृतीय स्थान ,एवं भाषण प्रतियोगिता में वर्षा रौतेला बी ए थर्ड सेमेस्टर प्रथम दीपिका आर्या द्वितीय स्थान ,हिमांशी पपनेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम का समापन डॉक्टर सुमित गढ़कोटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नीमा बोरा ,डॉक्टर पारुल बोरा भी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में स्टार नाइट्स रद्द, रविवार को मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा, 16से‌18सितंबर तक होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *