समग्र शिक्षा अभियान के तहत राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्राएं तीन प्रतियोगिताओं में अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -समग्र शिक्षा अभियान के तहत राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य रोल प्ले और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । चयनित छात्राएं अब राज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।बता दें कि यह प्रतियोगिता 8 और 9 की छात्र-छात्राओं के लिए ही की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल का रजत जयंती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

संगीत शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती के मार्गदर्शन पर रोल प्ले में मेघा,खुशी,भारती,खुशीआर्या ,
मानवी द्वारा समाज में फैल रही बुराइयां नशा उन्मूलन पर दमदार प्रस्तुति के साथ सामाजिक बुराइयों को दूर करने की अपील करते हुए रोल प्ले किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नृत्य लोक नृत्य में रंजना ,नेहा, पलक, प्रियांशी, योगिता, पायल द्वारा स्वास्थ पोषण पर लिखित मौलिक गीत पर जो संगीत शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी द्वारा रचा संगीत दिया गया उस पर सुंदर प्रस्तुति दी गई व प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमती सुनीता बोरा के मार्गदर्शन पर पोस्टर प्रतियोगिता में उषा आर्या द्वारा आपदा प्रबंधन पर पोस्टर बनाया गया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 4 वर्षों से राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है और राज्य स्तर पर भी इन्होंने स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य श्रीमती विमला बिष्ट द्वारा छात्राओं और शिक्षिकाओं को बधाई के साथ राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र गौरव तिवारी द्वारा विद्यालय में सभी कमरों की टूटी खिड़कियों में लगवाए गए फाइबर शीशे
Ad Ad Ad Ad