गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर पी.टी.आई.सुश्री ट्विंकल फर्तियाल के निर्देशन में कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा एक सुंदर खेल नाटिका का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अध्यापिकाओं के निर्देशन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के प्रतिभावान खिलाड़ी हुए सम्मानित

अध्यापिका सुश्री ट्विंकल फर्तियाल, श्रीमती लता पांडे तथा शैल्विन चन्द्रा (कक्षा 8) ने अपने भाषण द्वारा विद्यार्थियों को खेलों के महत्व तथा टीम भावना और अनुशासन से मिलने वाली सीख के बारे में अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के प्रतिभावान खिलाड़ी हुए सम्मानित

विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं बल्कि जीवन में आत्मविश्वास, सहयोग और संघर्षशीलता की भावना भी विकसित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के प्रतिभावान खिलाड़ी हुए सम्मानित

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad