पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

रानीखेत -पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गयी। शिक्षिका रेनू जोशी ने कृमि मुक्ति दिवस तथा एल्बेंडाजोल की दवा के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एलबेंडाजोल एक परजीवी रोधी दवा है जो टेपवर्म जैसे परजीवियों से होने वाले संक्रमणों का इलाज करती है। कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वॉलिंटियर अनीता आर्या ने छात्राओं को एलबेंडाजोल गोली तथा उसके उपयोग से अवगत कराया। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों और किशोरों को परजीवी कृमि संक्रमण से बचाना है। इस अवसर पर चित्रा त्रिपाठी, डॉ. मंजू रावत, दीपा उपाध्याय, दीपा घुघत्याल, अनीता कोठारी, मनीषा हल टम्टा, प्रेमा जोशी आदि उपस्थित रहे।


