रानीखेत इंटर कॉलेज रानीखेत के एनसीसी कैडेट्स ने( एक दिन ,एक घंटा, एक साथ ) श्रमदान से दिया स्वच्छता का संदेश

रानीखेत -रानीखेत इंटर कॉलेज रानीखेत में कमान अधिकारी 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल के आदेश अनुसार विद्यालय की सब यूनिट ने श्रमदान किया।
स्वच्छता पखवाड़े की स्वच्छोत्सव थीम के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है स्वच्छोत्सव की थीम एक दिन एक घंटा एक साथ द्वारा स्वच्छता के प्रति जन समाज को जागरूक करना है जिसके तहत कैडेट्स ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया

प्रधानाचार्य हेमंत कुमार अग्रवाल ने समस्त शिक्षक कर्मचारी एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं को अपने एवं अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के साथ ही पूरे देश में इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रखने का संदेश दिया एनसीसी अधिकारी अजय चंद एवं केयरटेकर एनसीसी गौरव भट्ट एवं कैडेट्स ने एक दिन एक घंटा एक साथ थीम के तहत श्रमदान किया एवं साफ सफाई की उन्होंने विद्यालय परिसर जरूरी बाजार क्षेत्र एवं रोडवेज क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया स्वच्छता अभियान में विद्यालय के 100 से अधिक कैडेट्स ने हिस्सा लिया एवं एकत्रित कूड़े प्लास्टिक को केंट की कूड़ा पेटी में स्वच्छता मित्रों की सहायता से डाला|






