आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में उत्साहपूर्वक मनाया गया एन सी सी दिवस

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में 79 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी, नैनीताल के निर्देशानुसार एनसीसी दिवस गरिमा, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम “एनसीसी स्थापना दिवस समारोह”रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण और एनसीसी गीत के साथ हुई। कैडेट्स ने परेड एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एनसीसी के आदर्शों—अनुशासन, राष्ट्रसेवा और एकता—को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता, तथा एनसीसी संगठन पर भाषण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
एनसीसी कैडेट श्रव्या और तनुजा ने भी एनसीसी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी की उपयोगिता, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण में उसकी भूमिका को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक संसाधन केंद्र ताड़ीखेत में हुआ प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन

कार्यक्रम में ए एन ओ भूपेंद्र परिहार, देव सिंह बिष्ट, तथा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक हेमचंद पंत, सैम स्मिथ, त्रिभुवन कांडपाल, गरिमा भंडारी, सुंदर चौहान सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। सभी ने कैडेट्स के अनुशासन, उत्साह और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक संसाधन केंद्र ताड़ीखेत में हुआ प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन
Ad Ad Ad Ad