उत्तराखंड ओपन स्टेट चैंपियनशिप 2025 में हिल टाइगर्स ताइक्वांडो अकादमी रानीखेत का उत्कृष्ट प्रदर्शन,जीते नौ पदक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -हिल टाइगर्स ताइक्वांडो अकादमी रानीखेत ने उत्तराखंड ओपन स्टेट चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण तीन रजत और चार कांस्य पदक हासिल किए।

हल्द्वानी गौलापार में आयोजित इस चैंपियनशिप का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध नैनीताल ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया गया था। चैंपियनशिप में हिल टाइगर्स ताइक्वांडो अकादमी रानीखेत के खिलाड़ी संजना अधिकारी, निष्ठा बोरा ने स्वर्ण पदक, तन्वी पुजारी, हिमांशु बिष्ट और किरण बाफिला ने रजत पदक तथा प्राचीन नेगी,करण चंद्र विराज बिष्ट,इशिता बोरा ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा ललित नेगी ,संतोष जोशी,निशांत ने भी भागीदारी की।अकादमी के प्रशिक्षक काव्या तलरेजा ने पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी अद्भुत उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा कि वे उनकी मेहनत और समर्पण पर गर्व महसूस करते हैं ।