राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में छात्र संघ चुनाव 2025 हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- एस.एस.जे.डी.डब्ल्यू.एस.एस.एस. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में छात्र संघ चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कुल 11 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

निर्धारित समयानुसार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। इस अवधि में कुल 11 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। नामांकन प्रक्रिया महाविद्यालय निर्वाचन अधिकारी एवं समिति की देखरेख में, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक होने पर बोली महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार-'सरकार कर रही है युवाओं के भविष्य से खिलवाड़'

अध्यक्ष पद के लिए हर्षित रौतेला और गीतिका बिष्ट, उपाध्यक्ष पद के लिए पारस खत्री , छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए संध्या रावत‌ व गीतांजलि जोशी, सचिव पद हेतु उदिता किरौला,गौरव‌ तिवारी, संयुक्त सचिव पद हेतु प्रियांशु चंद्रा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु हीना आर्या, कोषाध्यक्ष हेतु प्रेम सिंह रावत,सां सचिव हेतु कमल कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

यह भी पढ़ें 👉  सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल ने निकाली स्वच्छता रैली और चलाया सफाई अभियान

महाविद्यालय के प्राचार्य तथा चुनाव समिति के सदस्यों ने संपूर्ण प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया। छात्रों में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जो महाविद्यालय परिसर में लोकतांत्रिक परंपरा और नेतृत्व भावना को सुदृढ़ बनाती है।

यह भी पढ़ें 👉  षष्टम राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में रानीखेत की कविता ने स्वर्ण और डॉ विनीता ने हासिल किया कांस्य पदक

आगामी चरणों—नामांकन पत्रों की जाँच, नाम वापसी, प्रत्याशियों की अंतिम सूची, प्रचार-प्रसार और मतदान—को निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न किया जाएगा।

Ad Ad