छावनी परिषद् से‌ मुक्ति के लिए नागरिकों का धरना-प्रदर्शन 312वें दिन भी जारी, जमकर हुई नारेबाजी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर पर छावनी परिषद से मुक्ति पाने के लिए धरना -प्रदर्शन 312वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर धरनारत नागरिकों ने जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद नहीं ले रहा बदहाल होते शास्त्री पार्क की सुध, शरारती तत्व कर रहे हैं लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति से छेड़छाड़

धरना -प्रदर्शन में आज गिरीश भगत,दीप भगत, डॉ चारू पंत, अशोक पाण्डे, खजान जोशी, दीपक गर्ग, डीसी साह,एल डी पांडे, खजान पांडे, हरीश अग्रवाल शामिल रहे।