अब नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए अंकित बिष्ट बनेंगे 11फरवरी को रानीखेत के सांकेतिक संयुक्त मजिस्ट्रेट

रानीखेत– संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत की पहल पर ताड़ीखेत विकासखण्ड के छात्र -छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए आयोजित दूसरी नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार के छात्र अंकित बिष्ट अव्वल रहे। उन्हें अब सांकेतिक रूप से एक दिन का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के रूप में विकास खंड ताड़ीखेत के विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की पहल की गई है। जिसमें अव्वल आई राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार की नवीं की छात्रा बबीता परिहार को दिसम्बर माह में एक दिन का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया था।इस क्रम में मंगलवार को राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में दूसरी नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के जूनियर व सीनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए एक-एक विद्यार्थी ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार के अंकित बिष्ट 200में से 137अंक प्राप्त कर अव्वल रहे वहीं जूनियर वर्ग में भुजान विद्यालय की निहारिका राणा अव्वल रही। प्रतियोगिता एग्जाम एवं इंवेट कार्डिनेटर डॉ शिवराज सिंह बिष्ट की देखरेख में हुई।
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के अनुसार अंकित को 11फरवरी को रानीखेत तहसील में एक दिन का सांकेतिक संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा और इनके साथ अन्य तीन विजेताओं को भी प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए जाएंगे ।इससे पूर्व आठ फरवरी को प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के दो-दो विद्यार्थियो को कार्बेट नेशनल पार्क ढिकाला का भ्रमण कराया जाएगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।

