अब आपके दरवाजे पर आकर आधार कार्ड बनवाएंगे पोस्टमैन साब

ख़बर शेयर करें -

अल्मोडा़:सरकार आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल और आम जनता के लिए सुविधाजनक बनाने जा रही है।अब आपके दरवाजे पर आकर पोस्टमैन इस कार्य को अंजाम देंगे।प्रथम चरण में पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है।इसके लिए पोस्टमैन्स को आई डी निर्गत कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण पाने के बाद वे घर-घर जाकर आधार कार्ड बनवाने का कार्य कर पाएंगे।अल्मोडा़-बागेश्वर जिले में करीब पांच सौ पोस्टमैन्स में से 65 को आई डी निर्गत की जा चुकी है।
अब पोस्टमैन्स को आधार कार्ड बनवाने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है। अब घर-घर जाकर पोसाटमैन 0से 5वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड तैयार करने में सहायता करेंगे।आधार कार्ड में अगर कोई संशोधन कराना है तो इस कार्य में पोस्टमैन की सहायता मिलेगी। न केवल आधार कार्ड बल्कि सामान्य बीमा मसलन वाहन,सुरक्षा आदि के बीमा पोस्टमैन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

अल्मोडा़ मंडल में प्रशिक्षण का काम शुरु हो गया है।शीघ्र प्रशिक्षण के बाद पोस्टमैन आपके दरवाजे पर पहुंचेंगे।
अल्मोड़ा के डाक अधीक्षक जगत सिंह बिष्ट के मुताबिक डाकियों द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाने और मोबाइल नंबर अपडेट करने का शासनादेश जारी हो गया है। पोस्टमैन्स को प्रशिक्षण मिलने के बाद सेवा आरम्भ हो जाएगी ।