रानीखेत पी जी कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थियों ने बनोलिया गांव में चलाया नशा मुक्ति और स्वच्छता जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के छात्र-छात्राओं ने सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस बनोलिया गांव में नशा मुक्ति और स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।

छात्रों-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए गांववासियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। नाटक के माध्यम से उन्होंने समझाया कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज और परिवार पर भी बुरा असर डालता है।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित, प्रवीण प्रथम, सृष्टि और गुंजन रहे क्रमशः द्वितीय, तृतीय

इसके अलावा, एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गांव में सफाई अभियान भी चलाया और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने छोटे बच्चों को पढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

इस सराहनीय पहल से गांव के लोगों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला। एनएसएस के इन छात्रों का यह प्रयास समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट ने भू-कानून को दी मंजूरी, जानिए क्या है भू- कानून के प्रावधान,क्या पड़ेगा इसका प्रभाव

बनोलिया गांव में एन एस एस द्वारा लगाये गए सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस बौद्धिक सत्र में अधिवक्ता दिनेश तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कानून के विषय में विस्तृत जानकारी दी विशेष तौर पर महिला अधिकारों के प्रति वे पूर्ण रूप से सजग दिखाई दिए। उन्होंने छात्राओं को विशेष तौर पर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।साथ ही कर्तव्यों के प्रति भी संवेदनशील बने रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में एन एस एस की संपूर्ण टीम की ओर से दिनेश तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का सफल आयोजन

कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉ भारत पांडे ,डॉ प्रमोद जोशी वरिष्ठ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यमित्र सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा भट्ट एवं डॉ बबीता कांडपाल आदि विद्वत जन उपस्थित रहे।