रानीखेत महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्वच्छता और पलायन रोकने को चलाया जागरूकता अभियान

रानीखेत – बनोलिया ग्राम में संचालित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवियों ने सुबह योग और स्वच्छता कार्यों से दिन की शुरुआत की। इसके पश्चात बनोलिया प्राथमिक विद्यालय से बुबूधाम होते हुए ग्राम दढगलिया और नैनीगांव में स्वच्छता रैली निकाली ।
इस दौरान स्वयंसेवियों ने ग्रामीण जनों से संवाद कर पलायन की समस्या पर चर्चा की गई तथा इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया।स्वयंसेवियों ने प्रधानमंत्री योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को पलायन रोकने हेतु जागरूक किया। साथ ही, ग्राम दढगलिया के आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर वहां की गतिविधियों को समझा और बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा, ग्राम नैनी क्षेत्र में पलायन की समस्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिससे ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके।
इस कार्यक्रम के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्वच्छता और ग्रामीण विकास की दिशा में एक नया कदम उठाया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यमित्र, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा भट्ट और डॉ बबीता कांडपाल द्वारा किया गया।


