साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छावनी इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छावनी इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

यहां सुभाष चौक में छात्र -छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने से बचने के लिए जरूरी सुझाव दिए गए। नाटक में किसी को भी अपने एटीएम का पिन कोर्ड नहीं बताने को कहा गया। ऐसे में भोले-भाली जनता को ठगी का शिकार होना पड़ता है। छात्र -छात्राओं ने नाटक के माध्यम से बताया कि एटीएम कोड को गोपनीय रखें अन्यथा आपकी गाढ़ी कमाई लुट जाएगी। पुलिस तथा बैंक कर्मियों से सहयोग लेने की भी अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद