भाजपा सम्मेलन में धमक कर प्रमोद नैनवाल द्वारा प्रदेश सहप्रभारी का सम्मान करने से सम्मेलन में ही भड़क उठे पदाधिकारी व कार्यकर्ता(देखें वीडियो)
रानीखेत : भाजपा से पूर्व में निष्कासित किए गए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके डाॅ प्रमोद नैनवाल के पूर्व क्षेत्र प्रमुख पत्नी के साथ भाजपा आयोजित प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में पहुंच प्रदेश सहप्रभारी व महामंत्री का सम्मान करने से भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंनेे प्रदेश सहप्रभारी के समक्ष अपनी नाराजगी जताते हुए डाॅ. प्रमोद नैनवाल पर पार्टी सिम्बल का अपने हित में नाजायज इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया।
विधानसभा रानीखेत के भिकियासैंण में सम्पन्न हुए भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में डा़.प्रमोद नैनवाल की मौजूदगी देख मंडल अध्यक्षो का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।कार्यक्रम की समाप्ति पर मंडल अध्यक्षों ,भाजपा के संभावित प्रत्याशियों ने प्रदेश सह प्रभारी लाॅकेट चटर्जी, महामंत्री राजेन्द्र भंडारी के आगे अपनी नाराजगी व्यक्त की ।उन्होने कहा कि2017 में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के कारण डाॅ नैनवाल को पार्टी से निष्कासित किया गया था बावजूद इसके वे न केवल पार्टी सिंबल का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं,अपितु भाजपा के स्व घोषित प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच जा रहे हैं।उनके द्वारा ऐसा करने से जनता में भ्रम फैल रहा है वहीं पार्टी की साख भी खराब की जा रही है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा पार्टी सिम्बल का स्वयं के हित में गलत उपयोग किए जाने पर पार्टी नेतृत्व को वैधानिक कार्यवाही करनी चाहिए।
गौरतलब है कि भिकियासैंण में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में डा.प्रमोद नैनवाल के अपनी पूर्व क्षेत्र प्रमुख पत्नी हिमानी नैनवाल के साथ अचानक पहुंचने और मंच पर जाकर प्रदेश सह प्रभारी सांसद लाॅकेट चटर्जी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी का शाॅल ओढा़कर सम्मानित करने से कुछ देर के लिए भाजपा कार्यकर्ता सकते में आ गए।बाद में नैनवाल दम्पत्ति के जाने के बाद मंच के पास आकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सहप्रभारी के समक्ष इस पर अपनी गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि निष्कासित व्यक्ति का जिसने पार्टी को नुकसान पहुंचाया हो कार्यक्रम में इस तरह घुस आना निंदनीय है।