महर्षि वाल्मीकि जयंती पर करन माहरा शिव मंदिर में जागरण व किलघर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में हुए शामिल

रानीखेत-उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मंगलवार को रानीखेत स्थित शिव मंदिर बेड़े एवं किलघर बेड़े में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम और मूर्ति स्थापना समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर श्री माहरा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी भारतीय संस्कृति के प्रथम कवि ‘आदिकवि’ के रूप में पूजनीय हैं। उन्होंने मानवता, न्याय, समानता और सच्चाई के आदर्शों को रामायण के माध्यम से अमर कर दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य का मूल्य उसके जन्म से नहीं, बल्कि उसके कर्मों से तय होता है, यही विचार हमारे संविधान और कांग्रेस की मूल भावना में भी झलकते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव उन महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने समाज में समानता, न्याय और भाईचारे की नींव रखी।
उन्होंने आगे कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी की रचना रामायण सदियों से लोगों को धर्म, सत्य और करुणा के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती आई है। कांग्रेस पार्टी ऐसे महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देती रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में श्री माहरा ने सभी आयोजकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक दिवस को श्रद्धा और भव्यता से मनाकर आयोजकों ने सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखा है।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री (विधिक आयोग) दिनेश तिवारी, छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी, चिलियानौला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बोरा, महाविद्यालय रानीखेत छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित रौतेला, पूर्व प्रबंधक गुसाईं राम, अधिवक्ता हरीश मनराल, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व जिला महामंत्री दीपक पंत, दीप उपाध्याय, विजय तिवारी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी, तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार (फल्द्वाड़ी) सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




