मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में मरीजों को बांटे फल

रानीखेत-प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर परभारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता ओं ने जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में फल वितरण एवं रक्तदान किया.
कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आहूत किया गया था है जिसमें जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फल वितरण किया.रानीखेत चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ ने जि लाध्यक्ष घनश्याम भट्ट का पुष्प गुच्छ व फूलमालाओं से स्वागत किया.जिलाध्यक्ष ने मरीजों का हाल-चाल जाना और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
इस अवसर पर , दीप भगत, नगर मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, दर्शन मेहरा, उमेश पंत,मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, गणेशराम, गिरीश भगत,ध्यान सिंह नेगी, अजय चौहान, पुष्पा तिवारी, तनुजा साह,दीप्ति बिष्ट, भावना , कमला बिष्ट, नीमा मेहरा, धन सिंह रावत,रोहित शर्मा, खजान पांडे, हरीश पांडे, मंटू मेहरा, डॉ आरके वर्मा, डॉक्टर टम्टा, डॉ महेश पाल, डॉ नवीन बिष्ट, डॉ दीप कार्की, भूपेंद्र कांडपाल आदि मौजूद रहे.




