वनकर्मियों पर ही तेंदुवा हुआ हमलावर, बंदूकधारी वन कर्मियों को जान बचाने भागना पड़ा इधर -उधर, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- तेंदुए को पकड़ने गए वन कर्मियों पर ही तेंदुए ने हमला बोल‌ दिया। जान बचाने के लिए वनकर्मियों को इधर -उधर भागना पड़ा।इस घटना को वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल वितरण व रक्तदान कर मनाया

तेंदुए से लोगों की सुरक्षा करने गए वनकर्मियों की खुद की जान सांसत में पड़ गई । तेंदुए ने बंदूक धारी वन कर्मियों को ही दौड़ा लिया। हमलावर तेंदुए के पलटवार से घटना स्थल पर अफरा -तफरी मच गई,लोग इधर उधर भागने लगे। वायरल वीडियो किसी के द्वारा श्रीनगर चैरास तो किसी के द्वारा जौरासी का बताया जा रहा है हालांकि प्रकृत लोक इसकी पुष्टि नहीं करता । देखिए घटना से संबंधित वीडियो 👇

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोडवेज भवन में निर्माण सामग्री पहुंचते ही कर्मचारी भड़के, कहा ,पहले रानीखेत में ही वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करो
Ad Ad Ad