उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में “उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति, विकास और गरिमा” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में “उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति, विकास और गरिमा” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति और विकास की यात्रा राज्य की गरिमा और अस्मिता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, लोकजीवन और पर्यावरणीय संतुलन के संरक्षण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं रजत जयंती पर “करुणा कलेवर – करुणा का रूप लेती कला” चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ

कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि पांडे द्वारा किया गया,जबकि प्रतियोगिता के संचालन में डॉ. बरखा रौतेला और हिमानी नेगी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने पोस्टरों में उत्तराखंड की संस्कृति, लोककला, प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यटन तथा विकास के विविध पहलुओं को सृजनात्मक ढंग से अभिव्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्तराखंड स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

निर्णायक मंडल में डॉ. बृजेश जोशी, डॉ. भारत पांडे, डॉ.धीरज सिंह खाती और डॉ. पूजा सम्मिलित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की रचनात्मकता, प्रस्तुतीकरण और विषय की गहराई का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल (एम.ए. प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान आंचल परगाई (एम.ए. प्रथम वर्ष) तथा तृतीय स्थान शगुन पंत (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया, जबकि कविता असवाल (एम.ए. प्रथम वर्ष) और दिव्या बजेटा (एम.ए. प्रथम वर्ष) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. निधि पांडे द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।