अंकिता भंडारी हत्या कांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, सरकार पर वीआईपी को बचाने का लगाया आरोप

रानीखेत: अंकिता भंडारी हत्या कांड की तीसरी पुण्यतिथि पर आज गाँधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम रानीखेत कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

सभा में वक्ताओं ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि घटना को तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद मुख्य गुनहगार अभी तक कानून की गिरफ्त में नहीं आया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उस वीआईपी आरोपी को संरक्षण दे रही है, जिसके कारण अंकिता भंडारी को सम्पूर्ण न्याय नहीं मिला पाया है।
नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि एक ओर “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” का नारा दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर बेटी की सुरक्षा व्यवस्था से समझौता किया जा रहा है। उनका कहना था कि यह घटना सरकार की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विफलता का प्रतीक है और प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है।
सभा के दौरान लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता और असली दोषी को सजा नहीं दी जाती, तब तक उनकी आवाज़ बुलंद की जाती रहेगी। उसके लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की एवं संचालन कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार ने किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कमल तिवाड़ी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, विजय तिवारी, दीप उपाध्याय, रुद्र प्रताप सिंह माहरा, मो० सिराज, अरसलान शेख़, दीपक सोंटियाल, कैफ सिद्दीकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




