वाल्मीकि जयंती पर रानीखेत में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, आकर्षक झांकियों और अखाड़े में हैरतअंगेज करतब ने ‌किया मंत्रमुग्ध

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर नगर में बैंड बाजों व आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकली।शोभा यात्रा में मुख्य रुप से झांकियां, नृत्य नाटिका, अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ से मनाई

नगर में आज महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वाल्मीकि समाज में वाल्मीकि जयंती को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वाल्मीकि समाज के अलग अलग बेड़ों ने हमेशा की तरह एकजुट होकर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा में भगवान शिव का तांडव, शिव पार्वती नृत्य नाटिका और राधा कृष्ण का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा पंजाबी अखाड़ा ने भी जगह-जगह हैरतअंगेज करतब दिखाए।शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। शोभायात्रा सुभाष चौक, गांधीचौक,सदर बाजार, रोडवेज, जरूरी बाजार होकर गुजरी।इस दौरान जगदीश, मुकेश वाल्मीकि, हरीश, रोहित सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया
Ad Ad