रानीखेत में ओपन टेनिस कुमाऊं कप 2025प्रतियोगिता 11से 13अप्रैल तक होगी, कुमाऊं भर से 53 खिलाडी़ कर रहे प्रतिभाग

रानीखेत– ओपन टेनिस कुमाऊँ कप 2025 प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 अप्रैल 2025 तक होगा।प्रतियोगिता के सभी मैच रानीखेत क्लब मॉल रोड के टेनिस कोर्ट में सम्पन्न होंगे। प्रतियोगिता शुभारंभ 12 अप्रैल प्रातः 10 बजे के०आर०सी० कमांडेंट ब्रिगेडियर एस० के० यादव व एसएसबी के डी०आई०जी डॉ० ओ०बी०सिंह करेंगे।
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जाएगी, जिसमें ओपन एवं 60 वर्ष की आयु से ऊपर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में रानीखेत – नैनीताल – रुद्रपुर – हल्द्वानी – रामनगर की टीमें अपने ध्वज को सर्वोच्च स्थान पर लाने के लिए संघर्ष करेंगी।
प्रतियोगिता में पूरे कुमाऊं से कुल 53 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें सबसे कम आयु के खिलाड़ी रामनगर के मानस तिवारी जोकि 17 वर्ष के हैं एवं सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी कुमाऊँ यूनिवर्सिटी के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल के जी०एल० साह (उम्र 78) हैं।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए के०आर०सी०, एस०एस०बी०, हैड़ाखान ट्रस्ट, छावनी परिषद, होटल एसोसिएशन रानीखेत सहित रानीखेत के निजी प्रतिष्ठान भी इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।
उपरोक्त में राष्ट्रीय स्तर टेनिस खिलाड़ी के सेवानिवृत्त कर्नल राजेन्द्र सिंह मेहता, भूतपूर्व आयकर आयुक्त श्री डी०एस०रावत, हेम पांडेय आदि भी प्रतिभाग कर रहे हैं।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ० महीराज माहरा, ललित बिष्ट होंगे।
प्रतियोगिता डायरेक्टर सुमित गोयल (उपाध्यक्ष उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन), संयोजक सचिव अरविंद साह, प्रतियोगिता प्रबंधक एल०आई०सी० के गौरव पांडेय ने यहां एक प्रेस वार्ता में आयोजन के बारे में यह जानकारी दी।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ व्यवसायी हिमांशु उपाध्यक्ष, गोविंद सिंह बिष्ट, जीवन कुवार्बी, देवेंद्र फुलारा, सचिन जैन, विनोद पाठक, प्रवीन शर्मा, दीपक गर्ग, सोनू सिद्दीकी आदि ने शुभकामनाएं दी।


