देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने का विरोध तेज हुआ, महिलाओं का प्रदर्शन, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने समर्थन दिया

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत देवलीखेत में शराब की दुकान खोले जाने और अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनाक्रोश निरंतर बढ़ रहा है। महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के साथ अब उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।
बिनसर महादेव धाम के निकट देवलीखेत में शराब की दुकान का ठेका हो जाने के बाद ग्रामीणों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है। बुधवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी भी आंदोलन के समर्थन में खड़े हुए । देवलीखेत पहुंचे पी सी तिवारी ने कहा किकहा सौनी, देवलीखेत , जाली खान और अल्मोड़ा की जनता ने पानी मांगा सरकार उन्हें शराब दे रही है।सरकार पहाड़ को नशे के दल दल में धकेलने का काम कर रही है ।सरकार नहीं चाहती कि यहां अमन रहे,एक ओर नशे के खिलाफ अभियान का दिखावा करती है वहीं दूसरी ओर सरकार शराब के ठेके गांव- गांव खुद खोलने में में लगी है। शराब की दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीण महिलाओं में खासा आक्रोश देखा गया। यहां बीते दिवस महिलाओं ने जुलूस भी निकाला। देवलीखेत में आंदोलन की अगुवाई युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार आर्या कर रहे हैं वहीं धरना प्रदर्शन में सुशीला ,हिमानी, तुलसी, पिंकी ,भागुली देवी, भगवती भट्ट ,शकुंतला, कमला, लक्ष्मी बिष्ट, कविता गोसाईं , हेमा ,सरिता,दीपा नंदी देवी आदि शामिल रहे। थे
दूसरी ओर सौनी देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने और अवैध शराब की बिक्री के विरोध में कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती की अगुवाई में क्रमिक अनशन बुधवार को भी बदस्तूर जारी रहा। अनशन स्थल पर धरनार्थियों में प्रकाश चन्द्र पंत,प्रकाश पडलिया,राजेंद्र पडलिया , निकेश सती,विपिन उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।



