जालीखान में शराब की दुकान खोलने का विरोध, यहां सत्गुरु धाम के पुनर्निर्माण की सीएम ने की थी घोषणा

रानीखेत –ताड़ीखेत ब्लाॅक के ग्राम – जालीखान में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने रानीखेत पहुंच कर संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा । जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाली खान में सत्गुरु धाम के पुनर्निर्माण की घोषणा की है लेकिन आज वहां शराब की दुकान खोली जा रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
ग्रामवासियों द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को दिए ज्ञापन में कहा है कि इस क्षेत्र में रा0इ0का0 जैना, रा0इ0का0 लोधिया, रा0इ0का0 मण्डलकोट, जू0स्कू0बिल्लेख, पब्लिक स्कूल
आदि शिक्षा के संस्थान हैं। नई शराब की दुकान खुलने से यहाँ के छात्रों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा एवं नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा साथ ही क्षेत्र की शांति भंग होगी। कहा है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पौराणिक मन्दिरों के पुनर्निर्माण योजना में शामिल ग्राम-जालीखान में सत्गुरु धाम के मुख्यमंत्री द्वारा पुनर्निर्माण करने की घोषणा की गई है। जहाँ वर्ष भर मन्दिर में श्रद्धालु आते-जाते रहते हैं। नई अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से मन्दिर क्षेत्र में वातावरण खराब होगा। ज्ञापन में शराब की दुकान खोलने की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग करते हुए कहा गया है कि ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान सौला द्वितीय ग्राम प्रधान सौनी विक्रम उपाध्याय, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम अधिकारी, लछि राम ग्राम प्रधान हिड़ाम, आनंद बलभ उप्रेती, चंदन सिंह मेहरा, भुवन चंद्र गुणवंत, दीपा अधिकारी, दुर्गा राम, पूरन चंद्र पांडेय, तुलसी बिष्ट, मुन्नी बिष्ट, कलावती बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह बिष्ट, रेखा अधिकारी, कमला अधिकारी, मोहन सिंह बिष्ट, मुन्नी देवी, गोपाल सिंह, पदम सिंह, नरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, सुशीला देवी, तुलसी देवी, दीपा देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
