आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में ए.डब्ल्यू.ई.एस. स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी का स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध रचनात्मक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में विद्यालय संगठन गीत के सामूहिक गायन से हुई। इसके उपरांत समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को स्थापना दिवस की बधाई दीं।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का जलवा, पांच स्वर्ण और तीन‌ कांस्य पदक हासिल किए

प्रतियोगिताओं का रोमांचपूर्ण आयोजन
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में वरिष्ठ वर्ग (बालक) में दीपांशु (कामेट सदन) ने प्रथम स्थान, धीरज (त्रिशूल सदन) ने द्वितीय स्थान तथा अंकित (कामेट सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में तनिषा अलमिया (कामेट सदन) ने प्रथम, तनुजा (नंदा देवी सदन) ने द्वितीय तथा भूमिका (त्रिशूल सदन) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। रेस का संचालन विद्यालय के शिक्षकों के निर्देशन में कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में नर सिंह ग्राउंड रानीखेत में हुई अंडर 19 पुरुष जिला लीग की शुरुआत

प्राथमिक वर्ग के छात्रों के लिए सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उमंग और उल्लास के साथ सहभागिता की। मंच संचालन रचना सिंह द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया।

विद्यांजली कार्यक्रम से बढ़ा आपसी सहयोग
विद्यांजली कार्यक्रम के अंतर्गत कैंट स्कूल के छात्रों ने आर्मी स्कूल के छात्रों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी की, जिससे आपसी सहयोग, सद्भाव और शैक्षणिक आदान-प्रदान की भावना को बल मिला।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत गैस गोदाम स्थानानंतरित किए जाने की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस ने केएमवीएन अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन, कहा- नगर से बाहर गोदाम स्थानानंतरित करने का होगा विरोध

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हेम पंत, बृजेश जोशी, सैम स्मिथ, भूपेंद्र परिहार,गरिमा भंडारी, किरन जोशी, गीता लुण्ठी, रचना सिंह, आशा बिष्ट, श्वेता सिंह, दीप्ति भंडारी, काबू सिंह महतो, भावना बिष्ट, भावना पांडे सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन जोश, उत्साह और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।