गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में सस्वर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन। प्राची ,नित्या , यशस्वी व सुरुचि रहे अव्वल

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में सस्वर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्रांगण कविताओं की गूंज और बच्चों की ओजस्वी प्रस्तुतियों से सराबोर रहा।
गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में सस्वर कविता पाठ प्रतियोगिता बड़े उत्साह और साहित्यिक वातावरण में आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण कविताओं की गूंज और बच्चों की ओजस्वी प्रस्तुतियों से सराबोर हो उठा।
विद्यार्थियों ने विविध कविताओं का भावपूर्ण और प्रभावशाली पाठ किया। ग्रुप 1 में प्राची बिष्ट , नित्या रावत (कक्षा 3) प्रथम तथा द्वितीय,अनुराग भट्ट (कक्षा 2) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 2 में (कक्षा 5) की यशस्वी त्रिपाठी प्रथम, मिताक्षी नेगी द्वितीय तथा आराध्या पुजारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 3 में सुरुचि भट्ट (कक्षा 8) प्रथम, भविष्का अधिकारी (कक्षा 6) द्वितीय, तथा मानवी बोरा (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या तथा निर्णायक मण्डल ने बच्चों की प्रस्तुति का मूल्यांकन कर विजेताओं की सराहना की ।प्रतियोगिता का मंच संचालन शिवी उप्रेती तथा लावन्या पांडे ( कक्षा 7) ने किया तथा निर्णायक के रूप में श्रीमती रितु कुवार्बी ,श्रीमती नेहा रावत , सुश्री मनीषा रावतऔर सुश्री नसरीन बानो रहे।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने कहा कि कविता बच्चों के भीतर संवेदनशीलता और अभिव्यक्ति की शक्ति को विकसित करती है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।