राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में मनाया गया ओजोन दिवस
रानीखेत जंतु विज्ञान विभाग में बी.एस. सी., एम. एस. सी. तथा शोधार्थियों ने धूमधाम से ओज़ोन दिवस मनाया।
इस अवसर पर विभाग में बी.एस.सी. के विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एम. एस.सी. के विद्यार्थियों ने पी.पी. टी. प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ओज़ोन की महत्ता, इसके क्षरण के कारण इसके संवर्धन पर चर्चा की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी जोशी, बी. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान वैष्णवी मेहरा बी. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर, व तृतीय स्थान पर भावना बी. एस. सी. पंचम सेमेस्टर रहे साथ ही पायल आर्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में डॉ. प्राची जोशी, डॉ. दीपा पाण्डेय व डॉ. प्रमोद जोशी निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे संसाधनों का उचित प्रयोग कर तथा वृक्षारोपण कर के भी ओजो़न परत के संरक्षण में योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन में जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. निहारिका सिंह बिष्ट व डॉ. अपूर्वा जोशी ने अपना योगदान दिया।