मां दुर्गा पूजा महोत्सव मालरोड में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, नित्या,ताशी और शिवांगी रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मां दुर्गा महोत्सव समिति मालरोड द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 3 वर्गों में बच्चों ने प्रतिभाग किया सब जूनियर वर्ग में
नित्या थापा, जूनियर वर्ग में ताशी और सीनियर वर्ग में शिवांगी प्रथम स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  8 व 9 नवम्बर को रानीखेत में होगी “नंदा देवी चैलेंज एमटीबी” और “रानीखेत ओपन हाफ मैराथन”

मां दुर्गा महोत्सव समिति मालरोड में पहली बार आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।सब जूनियर वर्ग में प्रथम -नित्या थापा,द्वितीय – अक्षर तृतीय – गर्व सिंह नेगी जूनियर वर्ग में – प्रथम – ताशी, द्वितीय – पियूष ,तृतीय – हिमांशी बिष्ट
सीनियर वर्ग में प्रथम – शिवांगी ,द्वितीय – तेजस्वी जोशी
तृतीय – दिव्या रावत रहे।

यह भी पढ़ें 👉  “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में सशस्त्र सीमा बल के साझा प्रयास से निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबोध शाह द्वारा की गई ।निर्णायक की भूमिका में जीवन तिवारी रहे। अन्य समिति सदस्य दामोदर लक्चौरा हंसा दत्त बवाड़ी श्रीमती इंद्रा रावत, मनोहर नेगी, रामसिंह बिष्ट ,नीरज थापा ,स्वेता डोगरा, कश्यप शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा जीएसटी के फायदे बताने उतरे रानीखेत बाजार में
Ad Ad