बठिंडा सैन्य छावनी में पकड़ा गया उत्तराखंड निवासी पाकिस्तानी जासूस रकीब

ख़बर शेयर करें -

लक्सर : भारत-पाकिस्तान तनाव व सीजफायर के बीच देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच पंजाब के बठिंडा सैन्य छावनी में एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के रोशनी गांव निवासी रकीब बताया गया है, जो पिछले कई वर्षों से बठिंडा सैन्य छावनी में टेलर (दर्जी) का काम कर रहा था.

उधर, घटना के सामने आने के बाद हरिद्वार इंटेलिजेंस भी आरोपी के बैकग्राउंड को खंगाल रही है. आरोपी का ट्रैक रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. पकड़ा गया आरोपी बीते चार सालों से पंजाब में ही रह रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम भी रहा शत-प्रतिशत ,विद्यालय में उत्साह का वातावरण

बता दें कि, पुलिस और खुफिया एजेंसियों को रकीब की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. तलाशी के दौरान उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े नंबर और सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के दोनों मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा

बठिंडा एसपी सिटी नरिंदर सिंह की ओर से बताया गया है कि, उत्तराखंड के रुड़की (लक्सर) निवासी ये व्यक्ति बठिंडा कैंट में दर्जी का काम करता था. संदिग्ध गतिविधियों के चलते आर्मी पुलिस ने कैंट थाने से रकीब को गिरफ्तार किया है. कैंट थाने में विभिन्न धाराओं के तहत रकीब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसके फोन में संदिग्ध मोबाइल नंबर मिलने के बाद उनकी जांच हो रही है और फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने केआरसी कमांडेंट संजय यादव से मुलाकात कर विकास कार्यों पर की चर्चा, जानिए क्या किए अनुरोध

उन्होंने बताया कि, रकीब को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है जिससे पता लगाया जा सके कि रकीब अब तक किन संदिग्ध गतिविधियां में शामिल रहा है.