फिर जमीन धंसने से ग्रामसभा बग्वाली रौतेला में दहशत, जिलाधिकारी से लगाई बचाव कार्य कराने की गुहार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत भू-स्खलन से भयभीत ग्राम सभा बग्वाली रौतेला के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भू-स्खलन से बचाव के उपाय करने की गुहार लगाई है। बग्वाली रौतेला ग्रामसभा क्षेत्र 2009-10व 2013-14से ही आपदाग्रस्त गांव व सिटिंग जोन में है।

जिला पंचायत सदस्य मोवडी़ शोभा रौतेला ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजें ज्ञापन में कहा है‌ कि वर्तमान में ग्राम सभा बग्वाली रौतेला के आमगैर तोक और हुकुम सिंह के ग्वेल मंदिर काकड़ा तोक में भारी भू-स्खलन हो रहा है।इतना ही नहीं गनियाद्योली – सिंगोली-अम्याडी़ मोटरमार्ग के किलोमीटर आठ में सड़क निरंतर बैठ रही है , उससे भारी दरारें आ चुकी हैं। उक्त क्षेत्र में लगातार जमीन धंस‌ रही हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि बग्वाली रौतेला ग्रामसभा क्षेत्र 2009-10व 2013-14से ही आपदाग्रस्त गांव व सिटिंग जोन में है। वर्ष 2013-14में इस क्षेत्र की भूगर्भीय जांच हुई थी जिस बारे में ग्रामीणों को जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  चिलियानौला के छात्र रजत कुमार का राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन, खेल प्रेमियों ने दी बधाई

ज्ञापन में मामले को गंभीर बताते हुए भारी‌ भू-सखलन और जान-माल के नुकसान का अंदेशा जताया गया है और कृषि, जलागम,लोनिवि आदि विभागों का संयुक्त निरीक्षण कराकर‌ भूगर्भ विभाग से जांच कराकर अविलंब बचाव कार्य कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में शुक्रवार को एक भारत-श्रेष्ठ भारत 'कला उत्सव' का रंगारंग शुभारंभ,विभिन्न क्षेत्रों की विविध परंपराओं, भाषाओं और विरासत को जानना और प्रोत्साहित करना है उद्देश्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *