द्वाराहाट के पंकज जोशी बने गुजरात सरकार में मुख्य सचिव, 1989बैच के आईएएस अधिकारी हैं जोशी, क्षेत्र में खुशी का माहौल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – द्वाराहाट के पंकज जोशी को गुजरात सरकार में मुख्य सचिव बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज जोशी मूलरूप से द्वाराहाट विकासखण्ड के मुझोली ग्राम के निवासी हैं।

बता दें कि पंकज जोशी 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गुजरात सरकार में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे निवर्तमान मुख्य सचिव राजकुमार की सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य सचिव बनाए गए हैं। पंकज जोशी के पिता स्व हरीश चंद्र जोशी गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में एच ओ डी मेडिसन रह चुके हैं जबकि माता दया जोशी गृहणी हैं।उनका परिवार वर्तमान में स्थायी रूप से हल्द्वानी में रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ की आईपीएस बेटियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

द्वाराहाट के मूलनिवासी जोशी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने आईआईटी नई दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक, वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग में एमटेक और रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में एमफिल की विशिष्ट शैक्षणिक पृष्ठभूमि प्राप्त की है। 1989 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के बाद, उन्होंने लगभग 20 वर्षों तक गुजरात सरकार में भूमि राजस्व, कार्मिक और सामान्य प्रशासन, शहरी विकास और शिक्षा विभाग जैसे विभिन्न विभागों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने शहरी विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सार्वजनिक परिवहन आदि जैसे विभिन्न विभागों में केंद्र सरकार के साथ भी लगभग छह वर्षों तक काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई जौनसारी फिल्म 'मैरै गांव की बाट'

जोशी को विभिन्न क्षेत्रों में लोक प्रशासन और नीति में वरिष्ठ स्तर पर व्यापक अनुभव है। वे गुजरात के ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं। वर्तमान में वे गुजरात सरकार के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी हैं। वे गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सरदार सरोवर निगम लिमिटेड, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी लिमिटेड, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड, गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक, गुजरात स्टेट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और गुजरात स्टेट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के अध्यक्ष रहे हैं हैं।इधर उनके गुजरात सरकार में मुख्य सचिव बनने पर गांव व‌ क्षेत्र में खुशी का माहौल है।