रानीखेत रोडवेज स्थित सुलभ शौचालय बंद होने से यात्रियों खासकर महिलाओं को हो रही है परेशानी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -यहां रोडवेज स्टेशन स्थित सुलभ शौचालय बंद होने से यात्रियों खासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, यहां गंदगी व्याप्त होने से भी आस-पास के व्यापारियों में नाराज़गी है।

रोडवेज स्टेशन स्थित सुलभ शौचालय आज की तारीख में बंद पड़ा हुआ है। जिसकारण आम लोगों को शौच करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर महिलाओं को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। रोडवेज स्टेशन स्थित सुलभ शौचालय बनने के बाद से ही यात्रियों, राहगीरों और स्थानीय व्यापारियों के लिए उपयोगी और सुविधाजनक सिद्ध हो रहा था लेकिन धीरे-धीरे इसे भी स्वच्छता के अभाव में अन्य सार्वजनिक शौचालयों की तरह गंदगी ने घेर लिया। हालात यह हो गई कि पुरुष मूत्र त्याग के लिए खुली जगह तलाशने लगे।इस बीच सुलभ शौचालय में ताला लग गया है,बताया गया कि यहां तैनात कर्मचारी कार्य छोड़ कर चला गया है।सुलभ शौचालय बंद हो जाने से यात्रियों खासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से सुलभ शौचालय खुलवाने और यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदान दिवस 24जुलाई को रानीखेत सहित ताड़ीखेत ब्लॉक के सभी शासकीय -अशासकीय कार्यालय, स्कूल्स व बाजार रहेंगे बंद
Ad Ad Ad