विकासखंड ताड़ीखेत अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जैना में विज्ञान प्रदर्शनी में शानदार मॉडलों का प्रदर्शन, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया छात्रों को पुरस्कृत
ताड़ीखेत(अल्मोड़ा) विकास खंड ताड़ीखेत अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जेना में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विज्ञान वर्ग के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
बच्चों ने विज्ञान व दूरसंचार, जल संरक्षण, विज्ञान व टेक्नोलॉजी, प्रकाश संश्लेषण, मानव शरीर के विभिन्न अंगतंत्र, विभिन्न बीमारियां,होम सिक्योरिटी,श्री अन्न, कबाड़ से जुगाड़ आदि टॉपिक पर आकर्षक व वर्किंग मॉडलों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन,विशिष्ट अतिथि विकास खंड ताड़ीखेत के खंड शिक्षा अधिकारी एस एस चौहान उपस्थित रहे। संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान बच्चों से विभिन्न मॉडलों की जानकारी ली व बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया ।वे बच्चों की वैज्ञानिक सोच व दक्षता से काफी प्रभावित हुए। संयुक्त मजिस्ट्रेट व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के निर्देशक जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री चारु चन्द्र पांडे की विशेष रूप से सराहना की व उन्हें स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों व अनुशासन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह की सराहना की । प्रदर्शनी में आए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों की कार्य कुशलता की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि रा0 शि0 स0 ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज बिष्ट,ब्लॉक मंत्री जीवन तिवारी , प्रधानाचार्य मण्डलकोट ललित सिंह अधिकारी,प्रधानाचार्य लोधियाखान प्रवीण तिवारी ,प्रधानाचार्य सिलोर महादेव अनिल सिंह , विकासखंड ताड़ीखेत के विज्ञान समन्वयक डॉक्टर बलवंत सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष, सेवित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता जीव विज्ञान चारु चंद्र पांडे द्वारा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया व भविष्य में इसी प्रकार के कार्यक्रमों को करने का आह्वान किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह द्वारा सेवित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों अभिभावकों व विद्यालय के बच्चों को संबोधित किया गया व विद्यालय में उपस्थित अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदर्शनी में शामिल सभी बच्चों को मेडल प्रदान किये गए, विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम कक्षा 12 के पंकज बेलवाल द्वितीय कक्षा 11 के योगेश बिष्ट व तृतीय कक्षा 12 की कारण दौर्बी रहे।प्रथम ,द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।