लगातार बारिश ने चौबटिया की भालू डैम कृत्रिम झील को किया लबालब, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

लगातार हो रही बारिश ने चौबटिया के समीप स्थित भालूडैम कृत्रिम झील को भी‌ लबालब कर दिया है, यहां जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है जिसकारण अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें भालू डैम एक कृत्रिम झील है। 1903 में ब्रिटिश शासकों ने इसे डैम के रूप में विकसित किया। चौबटिया और रानीखेत को तब यहीं से पानी की आपूर्ति होती थी। हालांकि चौबटिया के लिए अब भी यहीं से पानी की आपूर्ति की जाती है। भालू डैम में लगभग 500 मीटर लंबा और लगभग 50 मीटर चौड़ा देव वृक्ष देवदार का जंगल भी है जिसे देववनी के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने पितृ दिवस धूमधाम से मनाया,बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

बांज, बुरांश और देवदार के घने जंगलों के बीच स्थापित इस डैम में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। वर्षों से इसे‌ विकसित करने की मांग होती रही है, लेकिन बहत्तर घंटे की बारिश‌ ने‌ डैम को पानी से विकसित कर दिया है जिसकारण यहां का मंजर देखने योग्य है।

यह भी पढ़ें 👉  कला आत्मा के प्रतिध्वनित होने का अनुभव है - शुभ्रा नाग
चौबटिया स्थित कृत्रिम भालू डैम झील का नज़ारा