सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में पदोन्नत कार्मिकों को रैंक लगाकर किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में बलकर्मियों आरक्षी रिंकू लाल एवं आरक्षी धन्ना राम भट को पदोन्नत किया गया।

इस अवसर पर महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत अमित कुमार ने कार्मिकों को पदोन्नति अनुसार रैंक लगाकर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने पद के अनुसार अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाने तथा साथ ही साथ बल का नाम रौशन करने का सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग अल्मोड़ा द्वारा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में योग एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

इस समारोह श्री दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक), श्री देबासिस पाल (कमांडेंट), श्री अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट) श्री अरविन्द कुमार (उप कमांडेंट) श्री राहुल राय (सहायक कमांडेंट), व अन्य अधिकारीगण एवं बल कार्मिक उपस्थित थे |

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता चेष्टा, आराध्या और वंदिता रहे प्रथम
Ad Ad Ad Ad