सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में पदोन्नत कार्मिकों को रैंक लगाकर किया गया सम्मानित
रानीखेत – सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में बलकर्मियों आरक्षी रिंकू लाल एवं आरक्षी धन्ना राम भट को पदोन्नत किया गया।
इस अवसर पर महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत अमित कुमार ने कार्मिकों को पदोन्नति अनुसार रैंक लगाकर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने पद के अनुसार अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाने तथा साथ ही साथ बल का नाम रौशन करने का सुझाव दिया।
इस समारोह श्री दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक), श्री देबासिस पाल (कमांडेंट), श्री अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट) श्री अरविन्द कुमार (उप कमांडेंट) श्री राहुल राय (सहायक कमांडेंट), व अन्य अधिकारीगण एवं बल कार्मिक उपस्थित थे |



सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में पदोन्नत कार्मिकों को रैंक लगाकर किया गया सम्मानित
पर्वतीय कला केंद्र द्वारा कुमाऊनी बोली-भाषा में मंचित गीत नाट्य ‘वन गमन- सीता हरण’ का प्रभावशाली मंचन