बेतालघाट में पिकअप वाहन खाई में गिरा, आठ लोगों की मौत,दो घायल

ख़बर शेयर करें -
नैनीताल जिले के बेतालघाट में लगभग दस सवारियों को लेकर जा रही एक पिकअप जीप गहरी खाई में गिर गई जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।




नैनीताल जिले में बेतालघाट से मल्लागांव जाने वाले मार्ग में ऊँचाकोट पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दस में से सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।



सभी सवारियां नेपाली मूल की बताई जा रही हैं जो अपने घर नेपाल की तरफ लौट रही थी। घटना कि सूचना के बाद बेतालघाट पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए। इसमें मदद करने के लिए स्थानीय लोगों का बड़ी भूमिका रही। हादसे में पिकअप के स्थानीय चालक राजेन्द्र कुमार की भी मौत हो गई है।




जानकारी के अनुसार बेतालघाट में पिकअप कुछ दूर ही गई थी जब अचानक वो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। नेपाली मूल के सभी श्रमिक ‘जल जीवन मिशन’ के ठेकों में काम करने ऊँचाकोट आये थे। ये सभी लोग कार्य पूरा होने के बाद अपने घर नेपाल को लौट रहे थे।

घायलों का विवरण

1 छोटू चौधरी उर्फ जनल
2 शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी


मृतको के नाम :-

विशराम चौधरी, 50 वर्ष
अंतराम चौधरी, 40 वर्ष
गोपाल बसनियत, 60 वर्ष
उदयराम चौधरी, 55 वर्ष
विनोद चौधरी, 30 वर्ष
तिलक चौधरी, 45 वर्ष
धीरज चौधरी, 45 वर्ष
चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री हरिराम, निवासी- बासकोट, बेतालघाट, नैनीताल।
चालक के अतिरिक्त सभी लोग महेन्द्रनगर, नेपाल के निवासी थे।