अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेशिंयल स्कूल मजखाली में हरेला पर्व पर हुआ पौध-रोपण कार्यक्रम, विभिन्न प्रजातियों के पौध लगाए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -हरेला पर्व के अवसर पर अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेशिंयल स्कूल मजखाली में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।जिसका उद्देश्य छात्रों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना था।
विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के वृक्षों जैसे, तेजपात, जामुन, अमरूद, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रधानाचार्य ने सभी को बधाई दी और पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम सफल और प्रेरणादायक रहा।

यह भी पढ़ें 👉  ‎*हरेला विशेष: देवभूमि* ‎‎हरियाली, स्वास्थ्य और संस्कृति का उत्सव है हरेला: डॉ. अवनीश उपाध्याय‎

कार्यक्रम में हेमन्त कुमार राई प्रधानाचार्य अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेशिंयल स्कूल मजखाली, उपप्रधानाचार्य कैप्टन डी उमा मनिवन्नन तथा शिक्षकगण, समस्त छात्राएं, कर्मचारी व विद्यालय के सलाहकार सुमित गोयल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर वन विभाग रानीखेत रेंज में वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, 600पौधे रोपे गए


Ad Ad Ad