पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान का प्रथम वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न

रानीखेत -पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान का प्रथम वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, विशिष्ट अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद तथा जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय में निर्मित सेल्फी प्वाइंट, टीएलएम पार्क और विद्यालय की वेबसाइट का अतिथियों द्वारा लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ संजीव अहलावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक आख्या तथा विद्यालय हेतु अनुदान मांग पत्र प्रस्तुत किया।
विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने विद्यालय हेतु टीन शेड युक्त सांस्कृतिक मंच, सोलर वॉटर पंप , 300 मीटर सी सी सड़क तथा सुरक्षात्मक कार्य कराने की घोषणा की।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक प्रस्तुत किए और सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद करते हुए उनको उनके विषयों तथा जीवन में करियर चुनने के बारे में कई बड़ी टिप्स दिए तथा छात्र जीवन में सफल होने के लिए कभी न हारने वाली रणनीति पर अमल करने पर जोर दिया ।
जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत ने इस विद्यालय के अपने छात्र जीवन की यादों को ताजा करते हुए विद्यार्थियों को सफलतम व्यक्ति बनने के लिए कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत के प्रतिनिधि के रूप में डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए छात्र जीवन के समय का सदुपयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों और अन्य सभी को स्मृति चिन्ह प्रतीक स्वरूप भेंट किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श् मुकेश पांडे ,पूर्व महामंत्री रमेश खनायत,
प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप सिंह बोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह नेगी ,पीटीए
अध्यक्ष नवीण जोशी, एसएमसी अध्यक्ष नन्दी जोशी,गणेश सिंह नेगी, शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त दीपक सिंह बिष्ट, भंवर सिंह ,पूरनचंद जोशी , राजेश यादव, डॉ दिनेश पंत ,रमेश चंद पांडे ,पूरन सिंह रावत , वत्सला, ऐश्वर्या, रेनू उपाध्याय ,ललित मोहन जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति अभिभावक शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता रत्नाकर शुक्ला ने किया।





