पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में भूगोल प्रवक्ता भावना महरा रौतेला को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने दी पीएचडी की उपाधि

रानीखेत– पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में भूगोल प्रवक्ता के रूप में कार्यरत भावना महरा रौतेला को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
शोधार्थी भावना ने अपना शोध कार्य सस्टेनेबल टूरिज्म एज ए लाइवलीहुड ऑप्शन ए ज्योग्राफिकल स्टडी विथ स्पेशल रेफरेंस टू डिस्ट्रिक्ट अल्मोड़ा शीर्षक पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर डीएन जोशी के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया है। मौखिक परीक्षा कुमाऊँ विश्वविद्यालय में भूगोल विभागाध्यक्ष व संयोजक प्रोफेसर आरसी जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षक हेमवंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहन सिंह पवार रहे।परीक्षकों ने उनके शोध कार्य की सराहना कर गुणवत्ता युक्त कहा।
भावना भूगोल विषय में कुमाऊं विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट होने के साथ ही नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है।उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें राज्य के प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरस्कार एंव उत्तराखंड की बेटियां पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। भावना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं परिजनों को दिया है।

