पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।इस अवसर पर ऑपरेशन विजय में शहीद हुए अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शिक्षिका प्रवीणा आर्या ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक कारगिल विजय दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका नेगी ने भारतीय जवानों के अदम्य साहस और शौर्य को बताते हुए उन्हें नमन किया।शिक्षिका माया मेहरा, डॉ.मंजू रावत, तथा सुरभि पंत ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों पर कविता प्रस्तुत की।
विद्यालय में विभागीय निर्देशों के क्रम में बैगलेस डे भी आयोजित किया गया। जिसमें सदनवार राखी मेकिंग, ड्राइंग, आरेगामी कला द्वारा फोटो फ्रेम बनाना, मानवीय संवाद (कहानी, कविता, भाषण), स्थानीय अनाजों के बारे में जानकारी आदि गतिविधियां आयोजित की गई। छात्रा सोफ़िया मेव की स्वरचित कविता ‘शिक्षा’ तथा रश्मि आर्या द्वारा प्रस्तुत नृत्य को काफी सराहा गया। मंच संचालन दीपा उपाध्याय ने किया कार्यक्रम में *चित्रा पान्डेय, किरण बिष्ट, दीपा घुघत्याल अनिता कोठारी रेनू तिवारी, भावना जोशी ,आलिया सैफी ,तनुजा सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, ने किया इन्फैंट्री चौक का उद्घाटन
Ad Ad