पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में 10 दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समापन

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट-पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में 10 दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप के समापन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चौधरी , विशिष्ट अतिथि कंटरमैन जमुना प्रसाद तिवारी एवं प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, ने किया इन्फैंट्री चौक का उद्घाटन

मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा पर्यावरण जागरूकता तथा पॉलिथीन मुक्त भारत तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा गौरैया पक्षी के संरक्षण विषय पर विचार व्यक्त किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गये।पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई एवं वृक्षारोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम पर छात्राओं ने अपनी माता के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका नेगी द्वारा प्लास्टिक का न के बराबर इस्तेमाल करने का आहवान कर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की गई।
श्रीमती दीपा उपाध्याय द्वारा 10 दिवसी कैंप की आख्या प्रस्तुत की गई एवं भावना जोशी द्वारा मंच संचालन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया,कांग्रेस प्रदेश करन माहरा ने की पूजा अर्चना

इस अवसर शंकर दत तिवारी,एस.एम.सी अध्यक्ष बीना हरबोला पी.टी.ए. अध्यक्ष संगीता देवी, बी एस अधिकार , विनोद पपनै, चित्रा पांडे, दिपांशु रौतेला,भूपेंद्र भंडारी, अनीता आर्या सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया
Ad Ad