पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय, रानीखेत का वार्षिकोत्सव 2025–26 उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय, रानीखेत का वार्षिकोत्सव 2025–26 उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रभु रामदास वामन, डिप्टी कमांडेंट, कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर तथा विशिष्ट अतिथि लेफ्टीनेंट कर्नल बी. बी. थापा का विद्यालय बैंड द्वारा मुख्य द्वार से मंच स्थल तक भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने माँ ज्ञानेश्वरी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्काउट कलर पार्टी के अनुरक्षण में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ, जहाँ उनका हरित स्वागत एवं बैज अलंकरण किया गया। इसके पश्चात् मंच पर प्रस्तुत सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत ने पूरे वातावरण को मधुरता एवं सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दिवाकर भट्ट के रूप में राज्य ने खो दिया उत्तराखंड आंदोलन का एक मजबूत स्तम्भ

विद्यालय के प्राचार्य राकेश धर दुबे ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक, सहशैक्षिक एवं नवाचारपूर्ण उपलब्धियों का विस्तृत वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे, जिनमें बालवाटिका के नन्हे-मुन्नों का मनमोहक नृत्य, प्राथमिक विभाग का समूह नृत्य, स्वच्छता पर आधारित प्रेरक नुक्कड़ नाटक, राजस्थानी, गढ़वाली, हिमाचली नाटी, गुजराती एवं कुमाउनी लोकनृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। विद्यार्थियों का योग प्रदर्शन भी विशेष सराहना का केंद्र रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ के डीनापानी क्षेत्र में दीवार ढहने से चार मजदूर दबे, एक की मौत

कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कर्नल प्रभु रामदास वामन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यालय द्वारा शिक्षा, अनुशासन एवं सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों को लक्ष्य-समर्पण, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रसेवा के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम की स्मृति स्वरूप मुख्य अतिथि को सप्रेम स्मृति चिह्न भेंट किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत आबकारी मुहल्ले से लापता बुजुर्ग महिला का शव फंदे से झूलता मिला

कार्यक्रम का समापन उप-प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत राष्ट्रगान के साथ हुआ। वार्षिकोत्सव में अभिभावकों, गणमान्यों, पूर्व छात्रों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही, जिसने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।

Ad Ad Ad Ad