राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में “नशा मुक्त महाविद्यालय परिसर ” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

रानीखेत -स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के नशा मुक्त प्रकोष्ठ द्वारा “नशा मुक्त महाविद्यालय परिसर “विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
उपस्थित विद्यार्थियों को प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रसून जोशी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि महाविद्यालय परिसर में नशे के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने और दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है। छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली एवं तनाव प्रबंधन के लिए वैकल्पिक तरीकों को अपनाना चाहिए। डॉक्टर बरखा रौतेला द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि भविष्य और समाज को नकारात्मक रूप से प्रभावित भी करता है, इसलिए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए । सुचेतना समाज सेवा संस्था की श्रीमती दीपा आर्य द्वारा विद्यार्थियों को मोबाइल रूपी नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया ।निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर निधि पांडे तथा डॉक्टर मेहराज द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका आर्य बी.ए.सी 4 सेम, द्वितीय स्थान पायल आर्य बी . ए.6सेम तथा तृतीय स्थान हेमा एम.एस.सी.2 सेम (बॉटनी ) को प्राप्त हुआ ।प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों कोप्रभारी प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया । डॉक्टर दीपाली कनवाल ,डॉक्टर संगीता ,तथा डॉक्टर हिमानी द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया। संचालन नशा मुक्त प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया । कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड एवं नशा मुक्त महाविद्यालय परिसर हेतु शपथ लेते हुए कह गया कि हम सब मिलकर अपने महाविद्यालय परिसर को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे और महाविद्यालय में स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण बनाने में योगदान करेंगे ।


